19 रन बनाते ही सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे यूनुस खान
उन्होंने अब तक कॅरियर के 101 टेस्ट मैचों में 30 शतकों की मदद से 8814 रन बनाए हैं, कहाकि इस रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए शानदार उपलब्धि होगी।


अबू धाबी। इंग्लैण्ड के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनुस खान की नजरें पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद के रिकार्ड पर होगी। इस मैच में 19 रन बनाते ही यूनुस पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक कॅरियर के 101 टेस्ट मैचों में 30 शतकों की मदद से 8814 रन बनाए हैं। वहीं मियांदाद ने 1976 से 1993 के बीच कुल 24 टेस्ट मैचों में खेलकर 8832 रन बनाए थे।
इस बारे में 37 वर्षीय यूनुस ने कहाकि इस रिकॉर्ड को तोड़ना मेरे लिए शानदार उपलब्धि होगी। अपने कॅरियर की शुरूआत में मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम तक पहुंच सकूंगा। सर्वाधिक रनों के मामले में मियांदाद को पिछाड़ना खास होगा लेकिन मैं उनसे अपनी तुलना कभी नहीं कर सकता और वह मेरे आदर्श खिलाड़ी हैं।
शानदार फार्म में चल रहे यूनुस ने कहाकि मैं इस रिकॉर्ड को लेकर बिल्कुल भी दबाव में नहीं हूं। मेरे लिए रिकॉर्ड से ज्यादा महत्वपूर्ण देश के लिए खेलना है और मैं हमेशा इसलिए ही याद रखा जाना चाहता हूं। इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज महत्वपूर्ण है और मैं अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं।
Hindi News / 19 रन बनाते ही सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे यूनुस खान