scriptवर्ल्ड टी20: ये रहे टीम इंडिया की जीत के बड़े कारण | World T20 : These five facts is for Team India victory | Patrika News

वर्ल्ड टी20: ये रहे टीम इंडिया की जीत के बड़े कारण

टीम इंडिया ने एक फिर इतिहास दोहराते हुए पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पाक के खिलाफ WC में पांचवीं जीत दर्ज की

Mar 20, 2016 / 03:16 am

कमल राजपूत

Team India

Team India

कोलकाता। वर्ल्ड टी 20 के सुपर-10 के 7वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी है। न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में हारने के बाद टीम पर इस मैच को जीतने का दबाव था वहीं बांग्लादेश पर जीत के साथ पाकिस्तान को हौंसले बुलंद थे। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था। वहीं पाकिस्तान यह मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलने की राह आसान करना चाहता था। लेकिन टीम इंडिया ने एक फिर इतिहास दोहराते हुए पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की ये पांचवीं बड़ी जीत है। आइए हम आपको बताते हैं पाकिस्तान पर भारत जीत के पांच बड़े कारण…

विराट-युवराज की साझेदारी
119 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (10), शिखर धवन (6) के जल्दी आउट होने के बाद जीत दिलाने की जिम्मेदारी विराट और युवराज के कंधों पर आ गई थी। दोनों बल्लेबाजों ने अपनी जिम्मेदारी को बखुबी निभाते हुए टीम इंडिया को जीत लक्ष्य के पास पहुंचाया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की। तेजी से रन बनाने के चक्कर में युवराज सिंह (24) रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद विराट और धोनी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।

विराट की शानदार फिफ्टी
कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे। विराट ने 37 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपने टी 20 करियर की 14वीं फिफ्टी भी लगाई। इससे पहले विराट ने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 एशिया कप में 49 रनों की शानदारी पारी खेली थी। कोहली की इस शानदार पारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान खान और अन्य दिग्गजों ने जमकर तारीफ की और उनको बड़ा प्लेयर बताया।

धोनी की बेस्ट कप्तानी
भारत की जीत का एक बड़ा कारण कप्तान धोनी की चतुराई भरी कप्तानी रही। धोनी ने मास्टरगेम खेलते हुए टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धोनी की इस सोच को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पाकिस्तान टीम को 118 रनों के सीमित स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद ने बल्लेबाजी में भी अपने आपको प्रमोट करते हुए पांड्या से पहले धोनी क्रीज पर उतरे और टीम को जीत दिलाई।

अफरीदी और मलिक का विकेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान दो विकेट पर 60 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रहा था। अफरीदी और उमर अकमल पाकिस्तानी पारी को आगे बढ़ा रहे थे कि तभी हार्दिक पांड्या ने अफरीदी को आउट करके पाक को बड़ा झटका दिया। इसके बाद आशीष नेहरा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे शोएब मलिक का विकेट लेकर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ अफरीदी ने मात्र 19 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अगर वे क्रीज पर कुछ देर और डटे रहते तो भारत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया। इन दोनों के विकेट भारत की जीत में टर्निंग प्वाइंट रहे।

Hindi News / वर्ल्ड टी20: ये रहे टीम इंडिया की जीत के बड़े कारण

ट्रेंडिंग वीडियो