scriptनए नियमों ने की बल्लेबाजों की राह कठिन : कोहली | With introduction of new rules in ODIs have made it difficult for batsmen : Kohli | Patrika News

नए नियमों ने की बल्लेबाजों की राह कठिन : कोहली

कोहली
ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में पिछले नियमों की अपेक्षा
नए नियमों ने बल्लेबाजों की राह कठिन की है, खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में

Oct 24, 2015 / 09:53 pm

जमील खान

Virat Kohli

Virat Kohli

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई एकदिवसीय में शतक लगा फॉर्म में लौट चुके भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि एकदिवसीय क्रिकेट नियमों में हाल ही में किए गए बदलाव के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही है, खासकर आखिरी के ओवरों में।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी पॉवरप्ले नियमों में बदलाव करते हुए आखिरी के 10 ओवरों में 30 गज की सीमा से बाहर पांच क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करने की इजाजत दे दी।

इससे पहले सिर्फ तीन क्षेत्ररक्षकों को आखिरी के 10 ओवरों में 30 गज के दायरे के बाहर खड़ा किया जा सकता था। कोहली के शतक के बल पर भारतीय टीम ने चेन्नई में गुरूवार को हुए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 31 रनों से मात दे दी और भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की श्रंखला में 2-2 से बराबरी कर ली।

अब दोनों देश रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक तरह से श्रंखला का फाइनल मैच खेलने उतरेंगे। आखिरी निर्णायक मैच से पहले शनिवार को कोहली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में पिछले नियमों की अपेक्षा नए नियमों ने बल्लेबाजों की राह कठिन की है, खासकर भारतीय उपमहाद्वीप में। इसका कारण यह है कि आखिरी के ओवरों तक आते-आते गेंद खुरदुरी और पुरानी पड़ जाती है और उसमें वैसी तेजी भी नहीं रहती और उस पर बाउंड्री हासिल करना मुश्किल होता जाता है।

कोहली ने कहा, मेरे खयाल से भारतीय उप-महाद्वीप के बाहर नए नियमों के कारण ज्यादा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि आखिरी के ओवरों में पांच क्षेत्ररक्षकों के सीमित दायरे से बाहर होने के कारण एक-एक रन लेकर छोर बदलते रहना आसान होगा। यह देखना मजेदार होगा कि नए नियमों के तहत विदेशों में खेलना कैसा रहता है। कोहली ने चेन्नई एकदिवसीय में करियर का 23वां शतक लगाया और शतक लगाने के मामले में अब वह भारत में सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (49 शतक) से पीछे रह गए हैं।

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें  mp.patrika.com

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें  up.patrika.com

Hindi News / नए नियमों ने की बल्लेबाजों की राह कठिन : कोहली

ट्रेंडिंग वीडियो