जब विराट ने कहा, कोहली-कोहली नहीं इंडिया-इंडिया बोलो
भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हराया था, इस मौच से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है
बेंगलूरु। बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 विश्वकप का रोमांचक मुकाबला हुआ। इस मौच से जुड़ा एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। एक क्रिकेट प्रशंसक ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि मैच के आखिरी पलों में जब सभी की धड़कनें थमी हुई थी तब विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे।
मुकाबले के दौरान क्रिकेट फैन्स विराट-विराट चिल्लाकर कोहली का हौसला बढ़ा रहे थे। तभी विराट कोहली फैन्स की ओर पलटे और अपनी जर्सी की ओर इशारा किया। गौरतलब है कि टीम इंडिया की जर्सी पर बड़े बड़े अक्षरों में इंडिया लिखा हुआ था। विराट के कहने का मतलब था कि स्टेडियम में मौजूद फैन्स कोहली कोहली नहीं बल्कि इंडिया इंडिया बोलकर भारतीय टीम का हौसला बढ़ाए। इसके बाद फैन्स ने इंडिया-इंडिया चियर किया। भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को एक रन से हराया था। इसके साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हुई है।
Hindi News / जब विराट ने कहा, कोहली-कोहली नहीं इंडिया-इंडिया बोलो