नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास में एक स्वर्णिम रिकॉर्ड बनाया था। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 24 फरवरी यानी आज ही के दिन वनडे मैच में डबल सेंचुरी लगाई थी। अपनी इस डबल सेंचुरी के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया था।
गौरतलब है कि 2010 में 24 फरवरी के दिन भारत का साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ में मैच चल रहा था। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला मध्यप्रदेश में ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौके व 3 छक्कों की मदद से 200 रन बनाकर तेंदुलकर ने वनडे इतिहास की पहली डबल सेंचुरी लगाई थी। उसके बाद से कई डबल सेंचुरी लग चुकी है और चार बार ये कारनामा इंडियन प्लेयर ने किया है।
ये रहे वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय धुरंधर
1. सचिन तेंदुलकर 147 गेंदों में 200 रन
2. रोहित शर्मा 158 गेंदों में 209 रन
3. वीरेन्द्र सहवाग 149 गेंदों में 219 रन
4. रोहित शर्मा 173 गेंदों में 264 रन
Hindi News / सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन रचा था वनडे में इतिहास