कप्तान के रूप में विराट को पर्याप्त समय मिलना चाहिए: द्रविड़
विराट युवा और प्रतिभाशाली हैं। मेरा मानना है कि कप्तान के रूप में स्थापित होने के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिलना चाहिए


बेंगलुरू। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना हैं कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली युवा और प्रतिभाशाली हैं। अगले दो वर्षों में टीम इंडिया को कई घरेलू और विदेशी सीरीज खेलनी हैं और मेरा मानना है कि कप्तान के रूप में स्थापित होने के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिलना चाहिए।” पी एंड जी शिक्षा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में द्रविड़ ने कहा, “भारत अगले ढाई सालों में बहुत अधिक घरेलू श्रृंखला खेलेगा, यह उन लोगों को स्थापित होने में मददगार साबित होगा। इससे विराट कोहली को एक कप्तान के रूप में जमने का अच्छा अवसर मिलेगा। हमें विराट को लेकर धैर्य बरतना होगा और उसे अपनी भूमिका के लिए तैयार होने के लिए समय देना होगा।”
द्रविड़ ने कहा भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी शुरूआत की है लेकिन निराशाजनक है कि वे ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले और हाल में ही इंडिया ए तथा अंडर 19 टीमों के कोच नियुक्त किए गए राहुल द्रविड़ ने कहा है कि उनका प्रमुख लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को निखारकर आगामी सीरीज के लिए तैयार करना है। इंडिया ए टीम को आगामी जुलाई-अगस्त में आस्ट्रेलिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है और वह इसकी तैयारी में जुटी है।
बेंगलुरू में एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान क्रिकेट लीजेंड द्रविड़ ने कहा, “कोच बनने पर मेरा मुख्य फोकस अंडर 19 और ए टीमों में चुने गए खिलाडियों की प्रतिभाआ को और निखारना होगा ताकि वे आगामी सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सकें।” हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इन टीमों के खेलने का आदर्श समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र की समाप्ति पर या घरेलू सीरीज के पहले होगा।
मैदान के बाहर और अंदर बेहद शांत रहने वाले द्रविड़ ने छात्रों को बताया कि स्कूली दिनों में इतिहास और रासायन विज्ञान उनके प्रिय विषय थे जबकि गणित में वह बेहद कमजोर थे।
Hindi News / कप्तान के रूप में विराट को पर्याप्त समय मिलना चाहिए: द्रविड़