scriptकोहली ने भारतीय प्रशंसकों को कहा ‘शुक्रिया’ | Virat Kohli thanks fans for their support in t20 world cup | Patrika News

कोहली ने भारतीय प्रशंसकों को कहा ‘शुक्रिया’

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय प्रशंसकों का टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का भरपूर समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है

Apr 02, 2016 / 10:58 pm

भूप सिंह

virat kohli

virat kohli

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को भारतीय प्रशंसकों का टी-20 वर्ल्ड कप में टीम का भरपूर समर्थन करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गई थी।

कोहली ने ट्वीट कर कहा, यादगार टूर्नामेंट के लिए धन्यवाद, हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए और समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। कोहली ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 273 रन बनाए थे और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। कोहली ने पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

Hindi News / कोहली ने भारतीय प्रशंसकों को कहा ‘शुक्रिया’

ट्रेंडिंग वीडियो