विराट ने भारतीय फैन को दी अपनी जर्सी, खिंचवाई सेल्फी
विराट ने भारतीय लड़के को अपने पास बुलाया और कहा कि दोस्त तुमने गलत जर्सी पहन रखी है। इसके बाद विराट ने उसके साथ सेल्फी ली।
Virat kohli selfie with indian fan
नई दिल्ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जीत के बाद एक मजेदार वाकया हुआ। मैच के बाद भारतीय टीम जीत का जश्न मना रही थी। जश्न के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नजर एक इंडियन फैन पर पड़ी जिसने बदन पर आस्ट्रेलियन जर्सी पहन रखी थी।
विराट ने उस भारतीय लड़के को अपने पास बुलाया और मुस्कारते हुए कहा कि दोस्त तुमने गलत जर्सी पहन रखी है। भारतीय लड़के ने तुरंत ही उस जर्सी को उतारकर विराट द्वारा दी गई जर्सी को पहन लिया। विराट द्वारा दी गई जर्सी को पहने के बाद लड़के के चेहरे पर अलग ही मुस्कान आ गई।
इसके बाद विराट ने भारतीय लड़के के साथ सेल्फी ली। विराट ने अपने सभी फैंस को खुश करते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और साथ ही उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए।
Hindi News / विराट ने भारतीय फैन को दी अपनी जर्सी, खिंचवाई सेल्फी