scriptकोहली ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, वाघा बार्डर भी गए | Virat kohli seeks blessings at golden temple visits wagah border | Patrika News

कोहली ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, वाघा बार्डर भी गए

विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप से पहले अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर
में मत्था टेका और भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बार्डर भी गए।

Feb 20, 2016 / 11:53 pm

कमल राजपूत

Virat Kohli

Virat Kohli

अमृतसर। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप से पहले अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बार्डर भी गए। कोहली के साथ उनकी मां और बहन थीं।

कोहली ने संवाददाताओं से कहा, मुझे यहां आकर अच्छा लगा। मैं काफी समय से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकना चाहता था। यहां आकर मैंने शांति महसूस की।

श्रीलंका के साथ आयोजित तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली को आराम दिया गया था। अब वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में लौट आए हैं। एशिया कप का आयोजन 24 फरवरी से बांग्लादेश में होना है और इसके लिए भारतीय टीम 21 फरवरी को रवाना हो रही है।

Hindi News / कोहली ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, वाघा बार्डर भी गए

ट्रेंडिंग वीडियो