scriptधोनी ने कई बार टीम से बाहर होने से बचाया, कोहली का खुलासा  | Virat Kohli says MS Dhoni saved me from getting dropped many times | Patrika News

धोनी ने कई बार टीम से बाहर होने से बचाया, कोहली का खुलासा 

बीसीसीआई.टीवी के हवाले से कोहली ने माना कि वे (धोनी) कप्तान के साथ ही हमारे संरक्षक भी थे। 

Jan 07, 2017 / 05:19 pm

virat kohali

virat kohali

नई दिल्ली. तीनों फ़ॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के नव नियुक्त कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें कई बार टीम से बाहर होने से बचाया। बीसीसीआई.टीवी के हवाले से कोहली ने माना कि वे (धोनी) कप्तान के साथ ही हमारे संरक्षक भी थे। उन्होंने कहा, कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेना आसान नहीं है। जब आप धोनी के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में पहला शब्द कप्तान आता है। मेरे लिए वे हमेशा कप्तान रहेंगे। कोहली ने 2008 में श्रीलंका टूर के दौरान एकदिवसीय में पदार्पण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धोनी की कप्तानी में खेली।

धोनी ने क्रिकेटर के रूप में उभारा 

कोहली ने कहा, धोनी ने मुझे क्रिकेटर के रूप में उभरने का मौक़ा और पर्याप्त समय दिया। कोहली के मुताबिक़ शुरुआती करियर में में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, पर कप्तान ने पूरा भरोसा दिखाया और उन्हें टीम में बनाए रखा। उन्होंने कहा, “धोनी शुरू में मेरे मार्गदर्शक थे, जिन्होंने मुझे मौके दिए।”

15 जनवरी से इग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरिज 

आगामी एक दिवसीय सीरिज के लिए विराट कोहली को टीट्वेंटी और वन डे का कप्तान अप्वाइंट किया गया है। उनकी नियुक्ति बुधवार को धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद हुई। इससे पहले कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। हाल में धोनी ने इच्छा भी जताई थी कि तीनों फ़ॉर्मेट में एक ही कप्तान होना चाहिए।

Hindi News / धोनी ने कई बार टीम से बाहर होने से बचाया, कोहली का खुलासा 

ट्रेंडिंग वीडियो