विराट का मोबाइल गेम ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ गूगल प्ले में शीर्ष पर
विराट कोहली का मोबाइल गेम ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ ने गूगल प्ले पर लोकप्रियता सूचीं में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता अब क्रिकेट के अलावा बाहर भी होने लगी है। विराट गूगल की दुनियां में भी खूब मशहूर हो रहे है। आपको बता दें विराट का मोबाइल गेम ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ ने गूगल प्ले पर लोकप्रियता सूचीं में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
इससे पहले कल गुरुवार को गूगल ने 2015 में सबसे ज्यादा सर्च किये गए खिलाडय़िों की सूची जारी की थी जिसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली को शीर्ष स्थान पर रखा गया था। उनकी डिजिटल लोकप्रियता ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ के साथ और बढ़ गई और यह गेम गूगल प्ले पर शीर्ष में पहुंच गया है। इस गेम को 14 दिसंबर को नजारा गेम्स ने लांच किया। प्ले स्टोर पर यह तेजी से लोकप्रिय हुआ है जबकि आम तौर पर भारतीय गेम गूगल प्ले पर शीर्ष में नहीं आते।
Hindi News / विराट का मोबाइल गेम ‘विराट क्रिकेट चैलेंज’ गूगल प्ले में शीर्ष पर