scriptखान ने 4 रन देकर लिए 4 विकेट, भारत जीता बांग्लादेश से मैच | Under 19 Tri-Series: India beats Banaladesh by 82 runs | Patrika News

खान ने 4 रन देकर लिए 4 विकेट, भारत जीता बांग्लादेश से मैच

कोलकाता। अंडर 19 त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ खाता खोला। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने बांग्लादेश को 82 रनों से हराकर जीत लिया। जीत के हीरो रहे भारत के तेज गेंदबाज अवेश खान। अवेश ने 6 ओवर में महज चार रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को पवैलियन […]

Nov 20, 2015 / 07:16 pm

पवन राणा

avesh khan cricketer

avesh khan cricketer

कोलकाता। अंडर 19 त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत ने जीत के साथ खाता खोला। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत ने बांग्लादेश को 82 रनों से हराकर जीत लिया। जीत के हीरो रहे भारत के तेज गेंदबाज अवेश खान। अवेश ने 6 ओवर में महज चार रन खर्च कर 4 बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा।

अंडर 19 त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने अपनी सटीक गेंदबाजी से बांग्लादेश के 4 बल्लेबाजों को 6.2 ओवर में ही चलता किया। इस समय स्कोर 23 रन था। बांग्लादेशी टीम 22 ओवर में 76 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज अवेश खान ने छह ओवर में 4 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कनिष्क सेठ ने 12 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट चटखाए। मयंक डागर और जीशान अंसारी ने पुछल्ले बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा।

अवेश खान को पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद सैफ हसन का विकेट मिल गया। इसके बाद तो बांग्लादेशी बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए। खान ने दूसरे ओवर में पिनाक घोष को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया।

इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए कुल 159 रन बनाए। हालांकि भारत के 7 विकेट 76 रन पर ही गिर गए थे। यहां भी अवेश खान ने बल्ले से कमाल दिखाया। खान ने एक छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 गेंदों में 25 रन बनाए। जीशान अंसारी ने 34 रन का योगदान दिया।

हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान मेहदी हसन मिराज ने कहा, हम 3 साल से साथ खेल रहे हैं और यह पहली बार हुआ है। मैं हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को दोषी मानता हूं। इस टूर्नामेंट में एक जीत के साथ भारत के 5 प्वाइंट हैं जबकि बांग्लादेश का खाता भी नहीं खुला है। भारत का अगला मैच अफगानिस्तान से शनिवार को है।

Hindi News / खान ने 4 रन देकर लिए 4 विकेट, भारत जीता बांग्लादेश से मैच

ट्रेंडिंग वीडियो