scriptआंकड़े तो यही कहते हैं, सचिन से आगे हैं विराट कोहली | These Statistics Showing Virat Kohli is even better than Sachin Tendulkar | Patrika News

आंकड़े तो यही कहते हैं, सचिन से आगे हैं विराट कोहली

कोहली की तारीफ मेें अक्सर यह बहस भी उभर कर आ रही है कि क्या कोहली भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं? 

Mar 30, 2016 / 01:09 am

भूप सिंह

sachin-virat

sachin-virat

नई दिल्ली। दुनिया भर में जाकर अपने बल्ले से लोहा मनवाने वाले विराट कोहली दिग्गज क्रिकेटर बनने की राह पर हैं। कोहली की इस तारीफ मेें अक्सर यह बहस भी उभर कर आ रही है कि क्या कोहली भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर हैं? हालांकि कोहली को अभी बहुत आगे जाना है और सचिन ने तो ऐसे रिकॉर्ड बना दिए हैं जो अपने आप में बहुत भारी हैं, लेकिन फिर भी कोहली के अब तक के आंकड़े सचिन के यहां तक की क्रिकेट यात्रा के आंकड़ों से बेहतर दिख रहे हैं।

ये रहे सचिन-विराट के तुलनात्मक आंकड़े

Hindi News / आंकड़े तो यही कहते हैं, सचिन से आगे हैं विराट कोहली

ट्रेंडिंग वीडियो