scriptIND vs SA: धोनी ही संभालेंगे कमान, भज्जी की टीम में वापसी | Team India squad announced to play series against South Africa | Patrika News

IND vs SA: धोनी ही संभालेंगे कमान, भज्जी की टीम में वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर को शुरू हो रहे टी-20 एंव वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है

Sep 20, 2015 / 04:08 pm

पुनीत पाराशर

team india

team india

बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर को शुरू हो रहे टी-20 और वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान रविवार को कर दिया गया है। हालांकि अभी सिर्फ टी-20 और वनडे की भारतीय टीम का एलान किया गया है।

ये है टी-20 और वनडे के लिए भारतीय टीमः

टी-20 की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिं€या रहाणे, अंबाति रायुडू, स्टूअर्ट बि‹नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा, एस अराविंद।

पहले तीन वनडे की टीम: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, आजिंक्य रहाणे, अंबाति रायुडू, स्टूअर्ट बि‹नी, आर अश्विन, अक्षर पटेल, गुरकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

हरभजन सिंह की वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को भी टी20 टीम में जगह मिली है। इससे पहले भज्जी को विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना था, लेकिन भज्जी वहां कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे।

Hindi News / IND vs SA: धोनी ही संभालेंगे कमान, भज्जी की टीम में वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो