SriLanka T-20 सीरीज के लिए विराट को आराम, नेगी नया चेहरा
श्रीलंका के खिलाफ 9 फरवरी से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट को सीरीज में आराम दिया गया है, पवन नेगी नया चेहरा
मुंबई। श्रीलंका के खिलाफ 9 फरवरी से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सेलेक्शन कमेटी में टीम कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए है। इस टीम एकमात्र नया चेहरा पवन नेगी है। आस्ट्रेलिया के हाल ही संपन्न ही टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को पुणे में खेला जाएगा। दूसरे और तीसरे मुकाबले क्रमश: 12 फरवरी को रांची में और 14 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
युवी, नेहरा और भज्जी टीम में बरकरार
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट मेें वापसी करने वाले युवराज सिंह, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा टीम में बरकरार रखा गया है। इनके अलावा हार्दिक पांड्या को भी इस सीरीज के लिए टीम में चुना गया है।
कौन हैं पवन नेगी
भारतीय टीम में शामिल किए गए पवन नेगी ऑलराउंडर लेफ्ट हैंड बैट्समैन और स्पिनर हैं। नेगी आईपीएल में धोनी की टीम रही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स में भी रहे। वे 56 टी20 मैचों में 46 विकेट ले चुके हैं। 22 रन देकर पांच विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस। इसके अलावा उन्होंने कुल 479 रन भी बनाए। नेगी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के तीन मैचों में 58 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
चुनी गई भारतीय टीम
एमएस धोनी (कैप्टन), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, पवन नेगी।
Hindi News / SriLanka T-20 सीरीज के लिए विराट को आराम, नेगी नया चेहरा