T20 WC : रूट और रॉय ने पलटा पासा, इंग्लैंड 2 विकेट से जीता
T20 World cup के ग्रुप-1 के मैच में जो रूट (83)और जेसान रॉय (43)की
तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया।
मुंबई। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-1 के मैच में जो रूट (83)और जेसान रॉय (43)की तूफानी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 230 रन के विशाल लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अफ्रीका की ओर से एबॉट ने तीन और रबाड़ा ने दो विकेट लिए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लैड की टीम वर्ल्ड टी 20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप-1 के मैच में 20 ओवर में चार विकेट खोकर 229 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हाशिम अमला (58) ने बनाए। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक (52) और जॉन पॉल ड्यूमिनी (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को कॉक और अमला ने तेज शुरुआत दी। पहले ओवर में महज दो रन आए थे लेकिन कॉक ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिए। इसके बाद दोनों खिलाड़ी रुके नहीं और चौथे ओवर में ही टीम को 50 के स्कोर तक पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 96 रन जोड़े। कॉक को मोइन अली ने हेल्स के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा। कॉक ने अपनी पारी में 24 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्के और सात चौके लगाए।इसके बाद डिविलियर्स आठ गेंदों में 16 रनों की छोटी लेकिन तेज पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट अमला के रूप में गिरा। खतरनाक अमला को मोइन अली ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 31 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाए। अंतिम ओवरों में ड्यूमिनी ने 28 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की सहायता से नाबाद 54 रनों और डेविड मिलर ने 12 गेंदों में दो छक्के और इतने ही चौकों की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेल टीम को 229 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने दो विकेट लिए। डेविड विले और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।
Hindi News / T20 WC : रूट और रॉय ने पलटा पासा, इंग्लैंड 2 विकेट से जीता