scriptडुमिनी और एल्गर के पराक्रम से मैच में लौटा साउथ अफ्रीका | south africa back into game against australia | Patrika News

डुमिनी और एल्गर के पराक्रम से मैच में लौटा साउथ अफ्रीका

जेपी डुमिनी और एल्गर के पराक्रम से आस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीकी
टीम ने जबरदस्त वापसी की है। पहली पारी में 272 रनों पर ढेर होने के बाद
पहले आस्ट्रेलिया को 274 रनों पर आलआउट किया, इसके बाद दूसरी पारी में
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 390 रन बना दिए हैं। साउथ
अफ्रीका की कुल लीड 388 रनों की हो गई है।

Nov 05, 2016 / 04:39 pm

निखिल शर्मा

duminy

duminy

पर्थ। दूसरे दिन के स्कोर 2 विकेट पर 102 रनों से आगे बढ़ते हुए साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरू किया। डुमिनी के आउट होने से पहले एल्गर के साथ मिलकर उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 250 रनों की साझेदारी की।

डुमिनी 141 रन पर आउट हुए। वहीं डीन एल्गर ने 127 रनों की पारी खेली। जिससे साउथ अफ्रीका ने मैच के तीसरे दिन वापसी कर ​ली। दिन का खेल खत्म होने तक क्विंटन डी कॉक 16 और वर्नन फीलेंडर 23 रन बनाकर नाबाद हैं।

अफ्रीकी हैं मुश्किल में
साउथ अफ्रीका अपने मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन के चोटिल होने के बाद मुश्किल में फंस गए हैं। स्टेन पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो वहीं अब साउथ अफ्रीका को इस मैच की चौथी पारी में बिना स्टेन के ही गेंदबाजी करने उतरना पड़ेगा।

Hindi News / डुमिनी और एल्गर के पराक्रम से मैच में लौटा साउथ अफ्रीका

ट्रेंडिंग वीडियो