scriptअख्तर की ख्वाहिश, रील लाइफ में सलमान निभाएं उनका किरदार | Shoaib Akhtar wants Salman Khan to play him in biopic | Patrika News

अख्तर की ख्वाहिश, रील लाइफ में सलमान निभाएं उनका किरदार

शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बनती है तो उनका किरदार सुपरस्टार सलमान खान निभाएं

Jul 07, 2016 / 06:26 pm

कमल राजपूत

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar

नई दिल्ली। ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उनके जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला उनके सर्मथक और फिल्म निर्माताओं के ऊपर निर्भर है। लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बनती है तो उनका किरदार सुपरस्टार सलमान खान निभाएं।

भाग मिल्का भाग से लेकर मैरी कॉम और फिर सुल्तान से लेकर अजहर तक, बॉलीवुड में खिलाडय़िों के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का चलन शुरू हो गया है। आने वाले हास्य कार्यक्रम इंडियन मजाक लीग में जज की भूमिका दिखने वाले अख्तर इससे सहमत दिखे।

अख्तर ने आईएएनएस को रावलपिंडी से ईमेल द्वारा दिए गए साक्षात्कार में कहा, मैं जानता हूं कि इसका चलन है, लेकिन इस मामले में फैसला करने वाला मैं कोई नहीं होता। अगर लोगों को लगता है कि मेरा जीवन रोचक और प्रेरणादायक है तो वह फिल्म बना सकते हैं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं। यह प्रशंसक और फिल्मनिर्माता तय करेंगे।

अख्तर ने कहा, लेकिन अगर ऐसा होता है तो मैं सलमान को अपना किरदार निभाते देखना चाहूंगा। अभी वह भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ एक हास्य कार्यक्रम में नजर आएंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण लाइफ ओके चैनल पर किया जाएगा।

Hindi News / अख्तर की ख्वाहिश, रील लाइफ में सलमान निभाएं उनका किरदार

ट्रेंडिंग वीडियो