मोहाली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवादों से गुजरने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में सफर समाप्त हो चुका है और अगले कुछ दिनों में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को लेकर काफी समीक्षाएं होंगी तथा कुछ खिलाडिय़ों पर वर्ल्ड कप की गाज भी गिरेगी। पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप के सफर में सबसे ज्यादा चर्चा में और विवादों में उसके कप्तान शाहिद अफरीदी रहे।
कश्मीरी लोगों का शुक्रिया कर दिया एक और विवाद को जन्म
पहले तो पाकिस्तानी टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत आने को तैयार नहीं थी, फिर उसका भारत के साथ धर्मशाला का मैच कोलकाता स्थानांतरित किया गया, अफरीदी का भारत-प्रेम का बयान उनके देश में बहुत से लोगों को नागवार गुजरा, पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अफरीदी कश्मीरी लोगों के प्रति शुक्रिया अदा कर कहीं न कहीं एक और विवाद को जन्म दे गए।
5 साल पहले भी बदले थे अफरीदी के सुर
पांच साल पहले की बात है, मोहाली में ही पाकिस्तान की टीम एकदिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत से पराजित हुई थी। उस सेमीफाइनल की हार के बाद कप्तान अफरीदी ने भारत में मिले स्वागत की काफी सराहना की थी लेकिन सेमीफाइनल में हारने के बाद जैसे ही वह स्वदेश लौटे, अफरीदी के सुर ही बदल गए। कुछ ऐसा ही इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ। काफी
भारत प्रेम को लेकर अपने मुल्क में झेलनी पड़ी आलोचनाएं
जद्दोजहद से गुजरने के बाद अफरीदी की टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत दौरे पर आई। अफरीदी ने भारत आने के साथ ही भारत-प्रेम को लेकर ऐसा बयान दिया जो उनके देशवासियों को ही नागवार गुजरा और उन्हें बाकायदा एक लीगल नोटिस भी दे दिया गया। यह मामला अभी थमता कि उन्होंने एक मैच के बाद कहा कि यहां पर कश्मीर से काफी लोग मैच देखने आए हैं और वह उनका शुक्रिया अदा करते हैं लेकिन इस मामले पर भी हो-हल्ला हो गया।
मैंने जो बातें कहीं हैं, वह सिर्फ पढ़े लिखे लोगों के लिए
अपने आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया से आज 21 रन से शिकस्त खाने और वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद अफरीदी ने कहा, मैं कोलकाता के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान और कश्मीर से आए लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं बीसीसीआई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैच के बाद इन बयानों पर अफरीदी ने बड़ी साफगोई के साथ कहा, मैंने जो बातें कहीं हैं, वह सिर्फ पढ़े लिखे लोगों के लिए है।
स्वदेश लौटने के बाद लूंगा संन्यास का फैसला
अफरीदी का वर्ल्ड कप का सफर समाप्त हो चुका है। वह अपने संन्यास के बारे में स्वदेश लौटने पर फैसला करेंगे लेकिन स्वदेश लौटने के बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए।