सहवाग जैसी बीमारी से जूझ रहे टेलर
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर कम रोशनी की बीमारी से पीड़ित हैं जिसकी
वजह से हाल ही में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। ये कहना है न्यूजीलैंउ
टीम के कोच माइक हेस्सन का।
क्राइस्टचर्च। रविवार को उन्होंने कहा कि पिछले कुछ टेस्ट से रोस टेलर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं वो पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने मौजूदा स्थान नंबर चार पर भी नहीं खेल सके।
हेस्सन ने कहा कि मैच से पहले उन्होंने अपनी आंखों की जांच कराई थी, जिसमें उन्हें स्पेशलिस्ट की सलाह लेने को कहा गया था।
32 साल के टेलर का टेस्ट में 45.95 का औसत है, लेकिन पिछले 10 पारियों में उनका औसत मात्र 10 का रह गया है। गौरतलब है कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी आंखों में कम रोशनी की बीमारी से जूझना पड़ा था, जिससे उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी।
Hindi News / सहवाग जैसी बीमारी से जूझ रहे टेलर