script‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर | Rohit Sharma enters Top 5 rankings for ICC ODI batsmen | Patrika News

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर

रोहित शर्मा आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में आठ स्थान की लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं

जयपुरJan 24, 2016 / 04:25 pm

भूप सिंह

Rohit sharma

Rohit sharma

दुबई। भारत के विश्व रिकार्डधारी बल्लेबाज रोहित शर्मा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 441 रन बनाने के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की ताजा एकदिवसीय रैंकिंग में आठ स्थान की लंबी छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित सीरीज शुरू होने से पहले 702 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर थे लेकिन विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दो शतक और 99 रन की एक पारी सहित कुल 441 रन बनाए और दोनों टीमों में 400 का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इस प्रदर्शन से उन्हें 59 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ और वह 761 अंकों के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए।

भारतीय उपकप्तान विराट कोहली ने सीरीज में 381 रन बनाए और एकदिवसीय रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा। सीरीज शुरू होने से पहले विराट के 804 अंक थे और सीरीज से उन्हें 21 अंकों का फायदा हुआ। विराट के अब 825 रेटिंग अंक हो गए हैं। विराट ने भी सीरीज में दो शतक बनाए।

कप्तान धोनी सात स्थान गिरकर 13 वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि भारत के शीर्ष गेंदबाज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक स्थान गिरकर 11 वें स्थान पर खिसक गए हैं। सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक नौ विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को 19 स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 71 वें स्थान पर आ गए हैं।

ओपनर शिखर धवन का सातवां स्थान कायम है जबकि रहाणे तीन स्थान के सुधार के साथ 25 वें और आलराउंडर रवींद्र जडेजा तीन स्थान के सुधार के साथ 75 वें स्थान पर आ गए हैं। आस्ट्रेलिया के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने दो स्थान की छलांग लगाई है और वह आठवें नंबर पर आ गए हैं। जार्ज बैली एक स्थान सुधरकर 14वें ,कप्तान स्टीवन स्मिथ पांच स्थान के सुधार के साथ 15 वें और ओपनर डेविड वार्नर भी पांच स्थान की छलांग के साथ 18वें नंबर आ गए हैं

आरोन फिंच दो स्थान गिरकर 16वें नंबर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का पहला और हाशिम अमला का तीसरा स्थान बरकरार है। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा सुधार इशांत शर्मा ने किया है। वह 90 वें से 71 वें स्थान पर आ गए हैं। अश्विन एक स्थान गिरकर 11 वें , भुवनेश्वर कुमार छह स्थान गिरकर 20वें और उमेश यादव चार स्थान गिरकर 41 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सीरीज शुरू होने से पहले बाहर हो गए मोहम्मद शमी का 13 वां स्थान बरकरार है जबकि रवींद्र जडेजा तीन स्थान के सुधार के साथ 22 वें स्थान पर आ गए हैं। आलराउंडर्स रैंकिंग में जडेजा आठवें स्थान के साथ एकमात्र भारतीय हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने अपना चोटी का स्थान गंवा दिया है और वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट अब नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं जबकि बंगलादेश के शाकिब अल हसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शाकिब का आलराउंडर्स रैंकिंग में चोटी का स्थान बरकरार है।


Hindi News / ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर

ट्रेंडिंग वीडियो