तो क्या इस विवाद के चलते गेल ने अपनी बेटी का नाम रखा ब्लश
बेटी के जन्म के लिए वेस्टइंडीज लौटे गेल रविवार को आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी से जुड़ सकते हैं


किंगस्टन। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने सबको चौंकात हुए अपनी बेटी का नाम ब्लश रखा है। क्रिकेट से जुड़े लोग इस नाम को गेल के साथ जनवरी में जुड़े सेक्सी कमेंट विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।
गेल की पार्टनर नताशा बैरिज ने इस सप्ताह बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद गेल से सोशल मीडिया पर इसकी सूचना देते हुए बेटी का नाम ब्लश बताया। गौरतलब है कि गेल जनवरी में बिग बैश लीग के दौरान उस वक्त विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने एक मैच के दौरान टीवी रिपोर्ट मेल मैक्लॉघिन को अपने साथ डेट पर जाने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने उस महिला पत्रकार की आंखों की तारीफ की थी और फिर कहा था डोंट ब्लश बेबी।
आपको बता दें कि ब्लश का मतलब होता है शर्म से लाल होना। 36 वर्षीय गेल पर बिग बैश लीग टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने 10 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया था। गेल ने बाद में माफी मांगते हुए इस कमेंट को साधारण जोक बताया था। बेटी के जन्म के बाद गेल ने इंस्टग्राम पर लिखा – हम अपनी बेटी ब्लश का इस दुनिया में स्वागत करते हैं। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया – थैंक्यू ऑल फॉर स्वीट मैसेजेस। ब्लश वोंट ब्लश माय बेबी। उनके इस कमेंट को जनवरी वाले विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। गेल आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन बेटी के जन्म के चलते वे वेस्टइंडीज लौट गए थे। अब उनके रविवार को वापस अपनी टीम के साथ जुडऩे की उम्मीद है।
बिग बैश में खेल सकेंगे गेल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने बयान दिया है कि क्रिस गेल अगले साल बिग बैश लीग में खेल सकते हैं। सदरलैंड के मुताबिक गेल के खेलने पर कोई पाबंदी नहीं है। मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के चेयरमैन जेसन डुनस्टल ने भी बयान दिया है कि वे गेल समेत किसी भी खिलाड़ी को साइन कर सकते हैं, जो टीम के काम आए। गौरतलब है कि बिग बैश लीग के पिछले सीजन में गेल ने 12 गेंदां पर 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
Hindi News / तो क्या इस विवाद के चलते गेल ने अपनी बेटी का नाम रखा ब्लश