scriptजडेजा की घरेलू क्रिकेट में भी धूम, पांचवें नंबर पर उतर ठोके 117 रन | Ravindra Jadeja continues good form, hits century against MP | Patrika News

जडेजा की घरेलू क्रिकेट में भी धूम, पांचवें नंबर पर उतर ठोके 117 रन

जडेजा ने मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंद में 134 रन ठोक दिए, उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े

Dec 11, 2015 / 04:02 pm

शक्ति सिंह

murali vijay and ajinkya rahane

murali vijay and ajinkya rahane

राजकोट। सफलता के रथ पर सवार स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अब विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में भी धमाल मचाया है। जडेजा ने मध्यप्रदेश के खिलाफ मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंद में 134 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने आठ चौके और छह छक्के जड़े। जडेजा की आतिशी पारी के बूते एक समय 53 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी सौराष्ट्र टीम ने पांच विकेट पर 340 रन का स्कोर खड़ा किया।

जडेजा सौराष्ट्र की पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक वे अपनी टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। जडेजा ने पहले शेल्डन जैकसन(111) के साथ चौथे विकेट के लिए 135 रन जोड़े और फिर चिराग जानी(नाबाद 77) के साथ 152 रन की साझेदारी की। हाल के दिनों में जडेजा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरिज में चार मैचों में 23 विकेट चटकाए थे और एक बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।

वहीं टीम इंडिया के एक और सितारे चेतेश्वर पुजारा इस मैच में फ्लॉप रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे पुजारा केवल 5 रन बना पाए।

Hindi News / जडेजा की घरेलू क्रिकेट में भी धूम, पांचवें नंबर पर उतर ठोके 117 रन

ट्रेंडिंग वीडियो