scriptरवि शास्त्री को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया | Ravi Shastri appointed Team India's interim coach | Patrika News

रवि शास्त्री को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया

उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए यह नियुक्ति दी गई है,इस दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी

Jun 02, 2015 / 09:09 am

शक्ति सिंह

MS dhoni-ravi shastri

MS dhoni-ravi shastri

मुंबई। रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें बांग्लादेश दौरे तक यह नियुक्ति दी गई है। इस दौरे पर भारतीय टीम एक टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी। इससे पहले शास्त्री इंग्लैण्ड के खिलाफ वनडे श्रंखला, ऑस्ट्रेलिया दौरे और वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के निदेशक थे।

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल किए जाने के बाद यह खबर आई है। ये तीनों चार और पांच जून को बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर के साथ बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। टीम इंडिया के स्थायी कोच को लेकर इसी बैठक में चर्चा होगी।

गौरतलब है कि डंकन फ्लैचर का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था। उसके बाद टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसमें सौरव गांगुली का नाम भी शामिल था, लेकिन उनके सलाहकार बनने के बाद उनका नाम हट गया है। राहुल द्रविड़ का नाम भी इस पद की दौड़ में शामिल है।

Hindi News / रवि शास्त्री को टीम इंडिया का अंतरिम कोच बनाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.