scriptपूनम पांडे ने अपनी स्टाइल में टीम इंडिया को दिया गिफ्ट | Poonam Pandey resurfaces, has a 'small gift' for team India | Patrika News

पूनम पांडे ने अपनी स्टाइल में टीम इंडिया को दिया गिफ्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे फिर सुर्खियों में हैं। पूनम पांडे ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है

Mar 24, 2016 / 06:45 pm

भूप सिंह

poonam pandey

poonam pandey

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे फिर सुर्खियों में हैं। पूनम पांडे ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है। पूनम पांडे ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए एक फोटो ट्वीट किया है। पूनम पांडे ने लिखा, क्या मैच था!!! इंडिया को बधाई…तुमने दोबारा इसे किया। 



इसके बाद पूनम पांडे ने एक और ट्विट किया। इसमें पूनम पांडे का बेहद हॉट फोटो है। पूनम ने इसे टीम इंडिया को अपनी स्टाइल में दिया गिफ्ट बताया है। पूनम पांडे ने लिखा है, मेरी स्लाइल में टीम इंडिया को छोटा सा गिफ्ट। यू रॉक!! गौरतलब है कि पूनम पांडे अपने बयानों को लेकर पहले भी सु्र्खियों में रही है। पूनम पांडे ट्विटर पर अपने हॉट और बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती रही है। 



2015 में पूनम पांडे ने कहा था कि अगर टीम इंडिया विश्व कप जीत गई तो वह स्ट्रिप होगी। इस पर शिवसेना से उन्हें धमकियां मिली थी। इसके बाद पूनम पांडे अंडरग्राउंड हो गई थी। पूनम पांडे ने क्रिसमस पर अपना हॉट वीडियो शेयर किया था। पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था यह जिंगल बेल्स नहीं जिंगल बूब्स है। 

Hindi News / पूनम पांडे ने अपनी स्टाइल में टीम इंडिया को दिया गिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो