scriptपाक क्रिकेट टीम को भारत में T20 WC के खेलने की मंजूरी मिली | Pakistan receive security assurances from west bengal government police | Patrika News

पाक क्रिकेट टीम को भारत में T20 WC के खेलने की मंजूरी मिली

भारत सरकार की ओर से दिये गए पुख्ता सुरक्षा के आश्वासन के बाद पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्रिकेट टीम को भारत में खेलने की अनुमति दे
दी है।

Mar 11, 2016 / 07:32 pm

कमल राजपूत

Pak team

Pak team

नई दिल्‍ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत में चल रहे टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही उठापटक आखिरकार खत्म हो गई। भारत सरकार की ओर से दिये गए पुख्ता सुरक्षा के आश्वासन के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्रिकेट टीम को भारत में खेलने की अनुमति दे दी है। पाकिस्तान की टीम शुक्रवार रात को भारत के लिए रवाना होगी।

पाक उच्चायुक्त ने की राजीव महर्षि से मुलाकात
इससे पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भारतीय गृह सचिव राजीव महर्षि से शुक्रवार दोपहर को मुलाकात की। बासित ने भारत की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई है। आपको बता दें कि विश्व कप के तय शैड्यूल के अनुसार पाकिस्तान टीम को बुधवार को भारत आना था। लेकिन पाकिस्तान ने टीम की सुरक्षा के मसले को लेकर भारत आने से मना कर दिया था।

पाक गृहमंत्री चौधरी निसार अली ने ये कहा था
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान के होम मिनिस्टर चौधरी निसार अली खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब तक भारत सरकार की ओर से हमारे खिलाडय़िों की सुरक्षा के लिए लिखित में गारंटी नहीं मिलती है तब तक हम अपनी टीम को भारत जाने की इजाजत नहीं देंगे।

उन्होंने कहा था कि जब से हमारी क्रिकेट टीम के विरोध का एलान हुआ तब से धमकी, बदजुबानी और कई तरह की बातें हो रही हैं। हम चाहते हैं कि टीम भारत जाए और वहां जाकर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेले। लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि खिलाडय़िों पर किसी किस्म का दबाव न हो। कोलकाता में मैच कराने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कोलकाता अच्छा वेन्यू है। हम आईसीसी के इस फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन भारत सरकार को अपनी तरफ से आश्वासन देना होगा, क्योंकि वहां सुरक्षा को लेकर खतरा हमारी टीम को है।

सोमवार को भारत आई थी पाक सुरक्षा टीम
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान की ओर से दो सदस्यीय सुरक्षा टीम भारत आई थी। सुरक्षा टीम ने धर्मशाला का निरीक्षण करने के बाद भारतीय गृह मंत्रालय के साथ ही उच्चस्तरीय बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई थी। लेकिन इसके बावजूद भ्भी पाकिस्तान सरकार ने अपनी क्रिकेट टीम को भारत में खेलने के लिए नहीं भेजा।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच 19 मार्च को कोलकाता में प्रस्‍तावित है। पहले यह धर्मशाला में होना था, लेकिन सुरक्षा संबंधी पाक की चिंताओं के बाद इसे कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि, कोलकाता को लेकर भी पाकिस्‍तान ने चिंताएं जताई है।

Hindi News / पाक क्रिकेट टीम को भारत में T20 WC के खेलने की मंजूरी मिली

ट्रेंडिंग वीडियो