चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर मुंबई फाइनल में
मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से पराजित कर आईपीएल-8 के फाइनल में प्रवेश कर लिया


पुणे। मुम्बई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से पराजित कर आईपीएल-8 के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मुम्बई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब मे चेन्नई की टीम 19 ओवर मे 162 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से फाफ डू प्लेसिस ने 34 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली। मुम्बई के लिए लसित मलिंगा ने तीन तथा विनय कुमार और हरभजन सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
इससे पूर्व मुम्बई इंडिंयस की पारी का आकर्षण लेंडल सिमंस के 65 रन रहे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना तीन चौके और पांच छक्के उड़ाए। टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई टीम की शुरूआत अच्छी रही और सिमंस तथा पार्थिव पटेल ने पहले विकेट की साझेदारी में 90 रन जोड़े। उसी स्कोर पर पार्थिव 35 रन बनाने के बाद ब्रावो की गेंद पर जडेजा द्वारा लपके गए।
ब्रावो के 100 विकेट पूरे
चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने मुम्बई के ओपनर पार्थिव पटेल को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराकर इस ट्ंवटी-20 टूर्नामेंट में अपना 100वां विकेट हासिल किया। ब्रावो 89वें मैच में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं।
Hindi News / चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से हराकर मुंबई फाइनल में