scriptIPL-9: धोनी को पुणे ने अपनाया तो सुरेश रैना चले राजकोट | MS Dhoni to play for Pune, Rajkot bags Suresh Raina | Patrika News

IPL-9: धोनी को पुणे ने अपनाया तो सुरेश रैना चले राजकोट

अगले दो साल के लिए पुणे और राजकोट की टीमों ने इन्हें अपनी फर्स्ट चॉइस के रूप में शामिल किया

Dec 15, 2015 / 04:13 pm

शक्ति सिंह

raina and dhoni

raina and dhoni

मुंबई। महेन्द्र सिंह धोनी अगले दो साल केे लिए पुणे टीम की ओर से आईपीएल में उतरेंगे। वहीं सुरेश रैना राजकोट की ओर से खेलेंगे। अगले दो साल के लिए पुणे और राजकोट की टीमों ने इन्हें अपनी फर्स्ट चॉइस के रूप में शामिल किया। कैप्ड खिलाडिय़ों में से धोनी के साथ ही अजिंक्या रहाणे, आर अश्विन, स्टीव स्मिथ और फाफ डु प्लेसिस को पुणे ने शामिल किया है, जबकि राजकोट ने सुरेश रैना के साथ ही रवीन्द्र जडेजा, ब्रैंडन मैकुलम, जेम्स फॉकनर और ड्वेन ब्रावो को शामिल किया।

इसके तहत धोनी व रैना को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं रहाणे व जडेजा को साढ़े 9 करोड़, अश्विन व मैकुलम को साढ़े सात करोड़, स्टीव स्मिथ व जेम्स फॉक्नर को साढ़े पांच करोड़ और डु प्लेसी व ब्रावो को चार करोड़ रुपये मिलेेंगे। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बाकी बचे खिलाडिय़ों के लिए फरवरी में बेंगलूरु में बोली लगाई जाएगी।


उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कोलकाता के कारोबारी संजीव गोयनका की कंपनी ‘न्यू राइजिंग’ ने जहां पुणे फ्रेंचाइजी के अधिकार हासिल किए, वहीं स्मार्टफोन निमाता इंटेक्स ने राजकोट फ्रेंचाइजी का मालिकाना हासिल किया। यह दोनों नई टीमें आईपीएल-9/10 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह लेंगी, जिन्हें आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। सुपर किंग्स और रॉयल्स में रहे 50 खिलाडिय़ों में से ड्रॉफ्टिंग में कुल 10 खिलाडिय़ों का चयन किया गया, इनमें से पुणे और राजकोट ने पांच-पांच खिलाड़ी चुने। सबसे कम बोली लगाने वाली टीम पुणे को मंगलवार को सबसे पहला खिलाड़ी चुनने का मौका मिला।

इस तरह होगी खिलाडिय़ों की खरीद
ड्रॉफ्ट में शामिल 50 खिलाडिय़ों को दो वर्गों में रखा गया। 
पहले वर्ग में राष्ट्रीय टीम के लिए खेल चुके (कैप्ड) खिलाड़ी होंगे और दूसरे वर्ग में राष्ट्रीय टीम में खेलने के अनुभव से रहित (अनकैप्ड) खिलाड़ी होंगे।
दोनों टीमों को कैप्ड श्रेणी से चुने गए पहले खिलाड़ी के लिए 12.5 करोड़ रुपए, दूसरे खिलाड़ी के लिए 9.5 करोड़ रुपए, तीसरे खिलाड़ी के लिए 7.5 करोड़ रुपए, चौथे खिलाड़ी के लिए 5.5 करोड़ रुपए और पांचवें खिलाड़ी के लिए चार करोड़ रुपए अदा करने होंगे।

Hindi News / IPL-9: धोनी को पुणे ने अपनाया तो सुरेश रैना चले राजकोट

ट्रेंडिंग वीडियो