मीरपुर वनडे : बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से दी मात
रहाणे, उमेश और मोहित को बाहर कर रायुडु, अक्षर और धवल को team India में शामिल किया गया है


मीरपुर। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वर्षा से बाधित खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 38 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय पारी के दौरान बारिश आने के कारण मैच 47-47 औवरों का कर दिया गया था। इस मैच को जीतने के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। पहला मैच बांग्लादेश ने 79 रनों से जीता था। भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली सीरीज जीत है।
मेजबान टीम के जीत के नायक मुश्फिकुर रहमान रहे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 43 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके बाद सौम्य सरकार (34), लिटन दास (36), मुशफिकुर रहमान (31) और शाकिब अल हसन (नाबाद 51) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले, भारतीय टीम रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में केवल 200 रन बनाकर सिमट गई। डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार, बांग्लादेश के सामने 199 रनों का संशोधित लक्ष्य है। पहले मैच के हीरो रहे बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (43/6) की उम्दा गेंदबाजी ने मजबूत भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर धराशायी किया। नासिर हुसैन और रूबेल हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
बारिश के कारण मैच को 43.5 ओवर के खेल के बाद रोकना पड़ा और इससे डेढ़ घंटे से भी ज्यादा का समय बर्बाद हुआ। बारिश के कारण जाया हुए समय की भरपाई के कारण इस मैच को प्रति पारी 47 ओवरों का निर्धारित किया गया है।
बहरहाल, भारत की शुरूआत खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर मुस्ताफिजुर ने रोहित शर्मा को सब्बीर हुसैन के हाथों कैच करा कर मेजबान टीम को सनसनीखेज शुरूआत दिलाई। इसके बाद शिखर धवन (53) और विराट कोहली (23) ने मिलकर भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ने में कामयाब रहे।
नासिर हुसैन ने यहां कोहली को पगबाधा कर भारत को बड़ा झटका दिया। कोहली ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय पारी के 21वें ओवर में हुसैन ने धवन को भी विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। धवन ने 60 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए।
अगले ही ओवर में रूबेल हुसैन ने अंबाती रायडू (0) को पवेलियन भेज भारत को चौथा झटका दिया। चार विकेट 110 रनों पर गिरने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (47) और सुरेश रैना (34) ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया लेकिन मुस्ताफिजुर एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खलनायक बन कर उभरे।
रैना 36वें ओवर में मुस्ताफिजुर की गेंद पर लिटन दास को थमा बैठे। इसके बाद धौनी भी मुस्ताफिजुर के शिकार हुए। रैना ने 55 गेंदों में तीन चौके लगाए। धौनी ने भी 75 गेंदों की पारी में केवल चार चौके जमाए। लंबे अर्से से खराब फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा ने भी निराश किया और 19 रनों का योगदान दिया। भारत के आखिरी पांच विकेट केवल 26 रनों के अंदर गिरे। तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है। उसने पहला मैच 79 रनों से गंवा दिया था।
Hindi News / मीरपुर वनडे : बांग्लादेश ने भारत को 6 विकेट से दी मात