scriptहांगकांग में टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लेंगे क्लार्क | Michael Clarke to play in Hong Kong T20 | Patrika News

हांगकांग में टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लेंगे क्लार्क

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हांगकांग टी-20 टूर्नामेंट की टीम कौलून केनटंस के साथ अनुबंध किया है

May 11, 2016 / 11:20 pm

भूप सिंह

Michael Clarke

Michael Clarke

मेलबर्न। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को कहा कि उन्होंने हांगकांग टी-20 टूर्नामेंट की टीम कौलून केनटंस के साथ अनुबंध किया है। यह टूर्नामेंट 28 और 29 मई को खेला जाएगा। पिछले अगस्त में आस्ट्रेलिया को एशेज में मिली हार के बाद क्लार्क ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद उन्होंने फरवरी में अपनी स्थानीय टीम वेस्टर्न सिडनी के लिए एक ही मैच खेला है। क्लार्क ने कुछ दिनों पहले टी-20 प्रारूप के जरिए क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई थी। हांगकांग टी-20 टूर्नामेंट इस दिशा में उनका पहला कदम साबित हो सकता है।

क्लार्क ने कहा, मैं कौलून के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं अपने टीम के खिलाडिय़ों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं हांगकांग क्रिकेट में अपना योगदान दे सकूंगा।

हांगकांग क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी टिम कटलर ने कहा कि क्लार्क का हमारे साथ जुडऩा टूर्नामेंट के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा, क्लार्क के योगदान को संक्षेप में बताना असंभव है। वह सर्वकालिक नहीं तो अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाडिय़ों में से एक हैं।

Hindi News / हांगकांग में टी-20 क्रिकेट में हिस्सा लेंगे क्लार्क

ट्रेंडिंग वीडियो