कराची। पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर इसरार अली का सोमवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। निमोनिया अटैक से 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसरार अली का जन्म 1 मई 1927 को जुलंदर (अभी जालंधर) भारत में हुआ था। इसरार साल 1952 में यानी बंटवारे के बाद पहली बार भारत दौरे पर आई पाकिस्तानी टीम हिस्सा थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच जबकि 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले।
इसरार ने अपना क्रिकेटिंग करियर 1946-47 में पंजाब में शुरू किया था। 1952 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए दो टेस्ट क्रिकेट मैचों में भेजी गई पाकिस्तान के पहली टेस्ट टीम के सदस्य रहे अली एक ऑल-राउंडर थे। वह 60 साल पहले पाकिस्तान के पहले टेस्ट में भी नजर आए थे।
Hindi News / पाक की पहली टेस्ट टीम के सदस्य रहे इसरार अली का निधन