डबल धमाका : पहले टीम इंडिया में चयन, अब 8.5 करोड़ में बिके नेगी
पवन नेगी अब तक दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं, शेन वॉटसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने 9.50 करोड़ रुपए में खरीदा
बेंगलूरु। आईपीएल 9 के लिए शनिवार को हुई नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 8.50 करोड़ रुपए में पवन नेगी को खरीदा। नेगी की बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपए थी, ऐसे में युवराज सिंह को पछाड़ते हुए इतनी बड़ी रकम हासिल करना उनके लिए बड़ी उपलब्धी है। गौरतलब है कि युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा है।
पवन नेगी को हाल ही आईसीसी टी20 विश्व कप और एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया में उनके चयन ने ही उन्हें आईपीएल में इतनी बड़ी बोली दिलाई है। पवन नेगी अब तक दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी हैं।
पवन नेगी प्रोफाइल
बेस प्राइस – 30 लाख रुपए
इतने में बिके – 8.50 करोड़ रुपए, दिल्ली डेयरडेविल्स
मैच – 56
रन – 479
बेस्ट – 5/22
विकेट – 46
पिछले सीजन की टीम – चेन्नई सुपर किंग्स
पिछली नीलामी – पिछले सीजन में रिटेन किए गए थे
आईपीएल 8 परफॉर्मेंस – 10 मैच में 6 विकेट 116 रन बनाए
Hindi News / डबल धमाका : पहले टीम इंडिया में चयन, अब 8.5 करोड़ में बिके नेगी