scriptकिंग्स इलेवन ने मिलर की जगह विजय को कप्तान बनाया | IPL-9: Murali Vijay could replace David Miller as KXIP skipper | Patrika News

किंग्स इलेवन ने मिलर की जगह विजय को कप्तान बनाया

KXIP इस सत्र में अभी तक 6 मैंचों में से 1 मैच में जीत हासिल कर पाई है, वहीं मिलर का खुद का प्रदर्शन भी उनके औदे के अनुरूप नहीं रहा है।

Apr 30, 2016 / 07:09 pm

कमल राजपूत

Murali vijay

Murali vijay

मोहाली। आठ टीमों की प्रतियोगिता में सबसे नीचे काबिज किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के नौवों संस्करण के बाकी बचे मैचों के लिए डेविड मिलर की जगह मुरली विजय को कप्तान बनाने की घोषणा की है। मिलर की देखरेख में यह टीम छह में से पांच मैच हार चुकी है। बीते संस्करण में भी यह टीम आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे रही थी। यह टीम अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है।

कप्तान के तौर पर नाकाम रहे मिलर ने बल्ले से भी निराश किया है। वह अब तक छह मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। टीम प्रबंधन ने कहा है कि मिलर टीम के अभिन्न सदस्य रहेंगे लेकिन कप्तान के तौर पर अब टीम को मुश्किल से निकालने की जिम्मेदारी विजय की होगी। किंग्स इलेवन अपने घरेलू मैदान मोहाली में अंतिम तीन मैच सात, 9 और 15 मई को खेलेंगे।

Hindi News / किंग्स इलेवन ने मिलर की जगह विजय को कप्तान बनाया

ट्रेंडिंग वीडियो