मुंबई। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की मौजूदगी में आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) की जर्सी का अनावरण हुआ। नीले, गुलाबी और नारंगी रंगों के सम्मिश्रण वाली इस रंगबिरंगी जर्सी के अनावरण के अवसर के मौके पर कैप्टन कूल धोनी ने कहा, कई सारे क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया है, आरपीएस की तरफ से हम गल्फ ऑयल इंडिया लिमिटेड का स्वागत करते हैं। खेलों में इस ग्रुप का बहुत योगदान रहा है।
प्रयोजकों ने चेन्नई टीम के बाद पुणे पर फिर से भरोसा जताया है इसके लिए हम बहुत आभारी हैं। अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम भारत और अपनी फ्रेंचाइज के लिए बेहतर प्रदर्शन करें। वहीं रहाणे ने भी कहा, मुझे भरोसा है कि हम इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करेंगे।
आईपीएल के पहले आठ सत्रों में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान संभालने वाले धोनी इस सत्र में पुणे टीम की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगे। फिक्सिंग के आरोपों में चेन्नई पर प्रतिबंध लगने के बाद पुणे की नई टीम का गठन हुआ है।
Hindi News / IPL-9: धोनी-रहाणे ने किया पुणे टीम की जर्सी का अनावरण