भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान करेंगे फरवरी में शादी
टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान अगले महीने फरवरी में बड़ौदा की सफा से शादी करेंगे
बड़ौदा। भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अगले महीने फरवरी में बड़ौदा की सफा से शादी करेंगे। टीम इंडिया में वापसी करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अक्टूबर के अंत में अभिनेत्री गीता बसरा से शादी की थी जिसके कुछ समय बाद ओपनर रोहित शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह के साथ शादी के बंधन में बंध गये थे और अब इसी कड़ी में इरफान पठान भी अगले महीने शादी करेंगे।
इरफान फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में शादी करेंगे जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सूरत के एक मशहूर ज्वैलर्स को दुल्हन सफा के लिए गहनों का ऑर्डर दिया गया है। इरफान और उनकी बहन के लिए भी गहनों का ऑर्डर दिया गया है।
टीम इंडिया के लिये 120 वनडे खेलने वाले 31 वर्षीय इरफान ने कहा, ‘यह सही है कि मैं शादी करने जा रहा हूं। अभी मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगा। इसके लिए कुछ दिनों बाद आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।’ इरफान की कप्तानी में बडौदा की टीम हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में उप विजेता रही थी।
Hindi News / भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान करेंगे फरवरी में शादी