नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान श्रीलंका को 34 रनों से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 239 रन बनाकर पूरी आउट हो गई। भारत का यह लगातार तीसरा खिताब है। इससे पहले 2012 और 2014 में भी भारतीय टीम चैंपियन रही थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 273 रन बनाए थे। भारत के तरफ से सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए, जबकि शुभम गिल ने 70 रन की भागेदारी की। पृथिव शॉ ने 39 रन और कप्तान अभिषेक शर्मा ने 29 रन की पारी खेली। भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 273 रन बनाए। श्रीलंका के तरफ से निपुन रणसीका और प्रवीण जयाविकरमा ने 3-3 विकेट लिए।
273 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपना पहला विकेट सिर्फ 27 रन पर गवां दिया। दूसरे विकेट के लिए रेवेन केली और हसिता बोयागोड़ा के बीच 78 रन की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन टीम का दूसरा विकेट 105 रन पर गिर गया। तीसरे विकेट के लिए बोयागोड़ा और कमिंडू मेंडिस के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। रेवेन केली 62 रन बनाकर आउट हुए। 196 रन पर श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट गवाया। 200 पर होते ही श्रीलंका के विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे। आखिरी छह विकेट सिर्फ 43 रन पर गिर गए। श्रीलंका की पूरी टीम 239 रन पर ऑल-आउट हो गई। इस तरह भारत इस मैच को 34 से जीत लिया।
भारत के तरफ से कप्तान अभिषेक शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए। राहुल चहर ने 10 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान अभिषेक शर्मा को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया।
Hindi News / भारत ने लगातार तीसरी बार यूथ एशिया कप पर जमाया कब्जा