नई दिल्ली। भारत में आज 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं एक दिन पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया। भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत से खत्म किया, लेकिन यहां स्टार इंडियन बैट्समैन रोहित शर्मा के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा। मैच के दौरान वह कैरेबियाई बैट्समैन डैरेन ब्रावो के साथ भिड़ गए।
रोहित शर्मा से भिड़े ब्रावो
ये इंस्टिडेंट भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन हुआ। आपको बता दें कि 14वें ओवर की दूसरी बॉल पर वेस्टइंडीज ने सैमुअल्स का विकेट खोया और उससे अगली ही गेंद पर डैरेन ब्रावो रोहित शर्मा से भिड़ गए। ब्रावो ने रोहित शर्मा को टक्कर मारी और फिर जुबानी हमले भी किए, लेकिन रोहित शर्मा कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी खूब जुबानी हमले किए। इसके बाद अंपायर और इंडियन कैप्टन विराट कोहली के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
दोनों पर लगा जुर्माना
आईसीसी ने बहस करने के लिएर रोहित और ब्रावो पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। दोनों खिलाडिय़ों को आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दोनों खिलाडिय़ों के लेवल एक स्तर का दोषी पाया गया। रोहित और ब्रावो ने बहस के बीच अंपायर्स को भी इग्नोर किया।

Hindi News / IND vs WI : रोहित से भिड़े ब्रावो, दोनों पर लगा मैच फीस का 15 % जुर्माना