scriptअंतिम क्षणों के रोमांच में सीरीज जीती टीम इंडिया | India hold nerves to win 3rd T20, clinch series 2-1 | Patrika News

अंतिम क्षणों के रोमांच में सीरीज जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में जिंबाब्वे को 3 रन से हराते हुए तीन मैंचों की टी 20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

Jun 23, 2016 / 12:19 pm

कमल राजपूत

Team india

Team india

हरारे। बरिदर सरन के आखिरी ओवर में एक और चूक टीम इंडिया की मुटठी से जीत निकाल सकती थी। इससे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जिम्बाब्वे में टी20 सीरीज गंवाने वाले पहले कप्तान बन सकते थे। बहरहाल, टीम इंडिया ने सीरीज जीत ली, लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को काफी पसीना बहाना पड़ा। टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इसमें महाराष्ट्र के बल्लेबाज केदार जाधव की 58 रन की पारी का बड़ा हाथ रहा। इसी के साथ धौनी सुरेश रैना के बाद जिंबाब्वे की सरजमी पर टी-20 सीरीज जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं।

एक गेंद पर ही बने 12 रन
भारतीय टीम की तरफ से दिए गए 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम एक समय लक्ष्य से कोसो दूर नजर आ रही थी। बरिंदर सरन और अक्षर पटेल की कसी हुई गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे लक्ष्य से बेहद दूर नजर आ रही थी। लेकिन सरन के आखिरी ओवर में अचानक सारा नजारा बदल गया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। पहली ही गेंद पर सरन ने छह रन खा लिए। इसके बाद दूसरी गेंद सरन वाइड कर बैठे। जबकि तीसरी गेंद सरन ने नो बाल की, जिस पर चार रन आ गए यानि खाते में एक ही गेंद जुडी, जबकि रन 12 जुड गए। अब जिम्बाब्वे को पांच गेंदों में मात्र नौ रन बनाने थे, लेकिन इसके बाद सरन ने शानदार गेंदबाजी की और पांच गेंदों में मात्र 5 रन ही दिए और एक विकेट भी ले लिया। जिससे भारत ने खिताबी मुकाबला 3 रन से जीत लिया। 19 गेंदों में 23 रन बनाने वाले मारूमा ने खेल बदलने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास बेकार रहा।

जाधव ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। भारत ने 27 रन के अंदर शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद रायडू और जाधव ने संभलकर बल्लेबाजी करनी शुरू की। इस बीच रायडू 20 रन बनाकर चलते बने। केदार जाधव के 58 रनों की बदौलत भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

जाधव ने धौनी, रोहित को पीछे छोड़ा
जाधव ने पांचवे नंबर पर आकर 58 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इस क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन की पारी में धौनी और रोहित को पीछे छोड़ दिया है। धौनी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 48 और रोहित का नाबाद 50 रन है। इस मामले में अब भी सबसे आगे युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में 77 रन की नाबाद पारी खेली थी।

भारत ने दूसरी बार जीती यहां टी20 सीरीज
भारत की जिम्बाब्वे के खिलाफ ये दूसरी टी-20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2010 में सुरेश रैना की कप्तानी में भारत ने 2-0 सीरीज जीती थी, जबकि 2015 में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।


Hindi News / अंतिम क्षणों के रोमांच में सीरीज जीती टीम इंडिया

ट्रेंडिंग वीडियो