Ind vs NZ T20 WC: आज इन बल्लेबाजों के बीच होगी कड़ी टक्कर
पहले मुकाबले में जब टीम इंडिया नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य जीत हासिल करना होगा।
ms dhoni – kane williamson
जयपुर। मंगलवार से भारत टी टी 20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। पहले मुकाबले में जब टीम इंडिया नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य जीत हासिल करना होगा। हालांकि आपको बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दोनों टीमें टी 20 में पांच बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई है जिसमें चार बार कीवी टीम ने जीत हासिल की जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के लिए इस बार जीत आसान नहीं होगी।
भारतीय टीम इस समय टी 20 की सबसे बेहतरीन फॉर्म में है। भारत ने इस साल 11 टी 20 मैच खेलें हैं जिसमें से उसे 10 मैंचों में जीत हासिल हुई है। वहीं दूसरी ओर कीवी टीम भी बेहतरीन फॉर्म में है। कीवी टीम ने इस साल खेलें पांच टी 20 मैंचों में चार में जीत हासिल की है। ऐसे में नागपुर होने वाला भारत-न्यूजीलैंड मुकाबला काफी दिलचस्प होनें की उम्मीद है। इस मुकाबले में इन बल्लेबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
1. भारतीय कप्तान धोनी vs न्यूजीलैंड कप्तान विलियमसन
एशिया कप के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेल धोनी ने दिखाया दिया कि वे टी 20 वर्ल्ड में किसी भी टीम के छक्के छुड़ा सकते है। धोनी के टी 20 करियर की बात करें तो उन्होंने 63 टी20 मैचों में 952 रन बनाए है। धोनी का उच्चतम स्कोर 48 रन है। जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 30 टी 20 मैंचों में 844 रन बनाए है। इस दौरान विलियमसन पांच अर्धशतक भी बनाए है। टी 20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 72 रन का है।
2. रोहित शर्मा vs मार्टिन गुप्टिल
भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस समय शानदार फॉर्म में है और वे शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे है। रोहित ने अपने टी 20 करियर में खेले 55 मैंचों में 1204 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दस अर्धशतक लगाए है। टी 20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन का रहा है जो उन्होंने पिछले साल धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का टी 20 रिकॉर्ड शानदार है। गुप्टिल ने 57 टी 20 मैंचों में 1666 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और नौ अर्धशतक लगाए है। उनका उच्चतम स्कोर 101 रन है।
3. शिखर धवन vs हेनरी निकॉल्स
भारतीय टीम के गब्बर माने कहे जाने वाले बेट्समैन शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के ख्खिलाफ हुए अभ्यास मैच में 73 रन की विस्फोटक पारी खेल अपनी खतरनाक फॉर्म के संकेत दे दिए है। धवन के टी20 करियर पर नजर डाले तो खेले 18 मैंचों में 373 रन बनाए है। धवन ने दो फिफ्टी लगाई है। उनका उच्चतम स्कोर 60 रन है। वहीं न्यूजीलैंड के हेनरी निकॉल्स ने 55 टी 20 मैंचों में 489 रन बनाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन का है।
4.विराट कोहली vs रॉस टेलर
टीम इंडिया के स्टार बेट्समैन विराट कोहली और न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज रॉस टेलर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। इन दोनों खिलाडिय़ों को मैच विनर खिलाड़ी भी माना जाता है। विराट ने 38 टी 20 मैंचों में 1368 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकले है। विराट को सर्वाधिक स्कोर 90 रन का है। दूसरी ओर कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 68 टी 20 मैंचों में 1165 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान पांच अर्धशतक भी लगाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन का है।
5. सुरेश रैना vs ल्यूक रोंची
सुरेश रैना को टी 20 को सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है। रैना ने 57 टी 20 मैंचों में 1162 रन बनाए है। इस दौरान रैना ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए है। उनका सर्वाधिक स्कोर 101 रन का है। दूसरी ओर कीवी बल्लेबाज ल्यूक रोंची ने 24 टी 20 मैंचों में 309 रन बनाए है। उन्होंने इस दौरान 1 अर्धशतक भी लगाया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 51 रन का है।
6.युवराज सिंह vs कोरी एंडरसन
टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज ने एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली है। टी 20 जब युवराज अपने रंग में हो तो फिर उनके सामने चाहे दुनिया कोई भी गेंदबाज को वो उनके समान हताश ही नजर आता है। 2007 में युवराज द्वारा खेली 6 छक्कों की पारी लोगों के जहन में आज भी है। इस बार उनसे ऐसे ही किसी करिश्में की उम्मीद है।
युवी के टी 20 करियर की अगर बात करें तो उन्होंने 51 टी 20 मैंचों में 1082 रन बनाए है। इस दौरान 8 हॉफ सेन्चुरी भी बनाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 77 रन का है। वहीं न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन एक जबरदस्त प्लेयर के रूप में उभरें है। हालांकि उन्होंने अभी तक ज्यादा मैच नहीं खेले है लेकिन अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। एंडरसन ने 20 टी मैंचों में 229 रन बनाए है। इस दौरान 1हॉफ सेन्चुरी भी बनाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन का है।
Hindi News / Ind vs NZ T20 WC: आज इन बल्लेबाजों के बीच होगी कड़ी टक्कर