scriptयुवी और नेगी की मौजूदगी में टी-20 विश्वकप ट्राफी दिल्ली पहुंची | ICC T-20 world cup trophy arrived in delhi | Patrika News

युवी और नेगी की मौजूदगी में टी-20 विश्वकप ट्राफी दिल्ली पहुंची

अगले माह भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप की ट्राफी ऑल राउंडर युवराज सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंची।

Feb 18, 2016 / 10:32 pm

कमल राजपूत

T-20 world cup trophy

T-20 world cup trophy

नई दिल्ली। अगले माह भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप की ट्राफी ऑल राउंडर युवराज सिंह की मौजूदगी में गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंची। कार्यक्रम के दौरान युवी के साथ युवा स्पिनर पवन नेगी की मौजूद थे। इस मौके पर आईसीसी ने यूनीसेफ और बीसीसीआई के साथ मिलकर टीम स्वच्छ क्लिनिक्स लांच किया। इसका लक्ष्य टायलेट में स्वच्छता और साफ सफाई के लिये देशव्यापी अभियान चलाना है।

हाल ही में आस्ट्रेलिया दौरे से टीम में वापसी करने वाले 34 वर्षीय युवराज ने बच्चों के साथ थोड़ा क्रिकेट भी खेला, जो इस स्टार खिलाड़ी की झलक देखने के लिये आये थे। युवराज के साथ युवा स्पिनर पवन नेगी भी मौजूद थे। पुरुष और महिला विश्व टी20 की ट्राफियों की परेड दिल्ली की सड़कों पर विशेष रूप से डिजाइन की गयी निसान में की गयी।

युवराज और नेगी के साथ स्थानीय गैर सरकारी संगठन के बच्चे विशेष रूप से डिजाइन डबल डेकर बस में घूमे। आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 2016 का मेजबान शहर के दौरे में आठ शहर की यात्रा होगी जिसकी शुरूआत धर्मशाला से होगी, इसके बाद मोहाली, दिल्ली, कोलकाता, नागपुर, चेन्नई, बेंगलूर और मुंबई का दौरा होगा।

क्रिकेट गुर साझा करने के अलावा युवराज और नेगी ने ‘टीम स्वच्छ वाश क्लिनिकÓ में साफ सफाई की महत्ता के बारे में भी बात की।विश्व ट्वेंटी20 आठ मार्च से शुरू होकर तीन अप्रैल को खत्म होगा।

Hindi News / युवी और नेगी की मौजूदगी में टी-20 विश्वकप ट्राफी दिल्ली पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो