scriptआईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, किसे पहुंचा फायदा, किसे नुकसान | ICC ODI Rankings: India at No. 3, Virat Kohli No. 2 | Patrika News

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, किसे पहुंचा फायदा, किसे नुकसान

आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया का तीसरा स्थान है, जबकि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखे हुए हैं

Jul 04, 2016 / 01:32 pm

भूप सिंह

virat kohli

virat kohli

दुबई। आईसीसी ने रविवार को वनडे की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। रैंकिंग में टीम इंडिया का तीसरा स्थान है, जबकि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखे हुए हैं। टीम रैंकिंग में वर्ल्ड चैंपियन आस्ट्रेलिया ने ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज पर 58 रनों की जीत से पहला स्थान बना लिया है, लेकिन फाइनल में जगह नहीं बनाने वाली साउथ अफ्रीका अपना स्थान गंवाते हुए टीम इंडिया से नीचे चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

आस्ट्रेलिया ने सीरीज की शुरूआत 124 अंकों के साथ की थी, जबकि खत्म 123 अंकों के साथ की। 114 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है। सीरीज में तीन हार और एक बिना परिणाम समाप्त हुए मैच के कारण साउथ अफ्रीका ने दो अंक गंवाए। बहरहाल, दशमलव अंकों से दक्षिण अफ्रीकी टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है। ट्राई सीरीज में अगर सबसे ज्यादा फायदा किसी को हुआ तो वो मेजबान वेस्टइंडीज को। वेस्टइंडीज अब पाकिस्तान से एक पायदान आगे सातवें स्थान पर है।

गेंदबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी कसिगो रबाडा, आस्ट्रेलिया के जोश हैजलवुड, वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने करियर की बेस्ट रैंकिंग पाई है। रबाडा ने छह स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। हैजलवुड ने आठ स्थानों की छलांग लगाते हुए 15वां स्थान पाया है। भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल 12वें स्थान पर आ गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिवीलियर्स पहले स्थान पर बने हुए हैं।

Hindi News / आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी, किसे पहुंचा फायदा, किसे नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो