चंडीगढ़। क्रिकेटर युवराज सिंह के एक्ट्रेस हेजल कीच से सगाई करने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि शादी विवाह में अब अगला कौनसा क्रिकेटर बंधेगा। पिछले महीने के अंत में ही हरभजन सिंह ने गीता बसरा के साथ ब्याह रचाया था उस दौरान उन्होंने कहा था कि अगला नंबर युवराज सिंह का होगा। अब युवी के सगाई के बाद भज्जी ने कहाकि अगला नंबर जहीर खान का होगा।
हरभजन ने युवराज को बधाई देने के लिए ट्वीट किया और लिखा कि, ‘मुबारकां मेरे वीर, मिस्टर सिंह आप हमें बैचलर पार्टी में कहां ले जा रहे हैं?’ इसके बाद दूसरे ट्वीट में भज्जी ने लिखा,’शादीशुदा होने वालों की लाइन में अगले हैं जहीर खान। दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि जहीर इसी साल या अगले साल शादी कर ले तो मेरे ट्वीट को रीट्वीट करें।’
जहीर खान ने पिछले महीने ही क्रिकेट को अलविदा कहा है। हालांकि संन्यास लेने के वक्त उन्होंने शादी करने के सवाल को टाल दिया था। वे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ रिलेशन में हैं।
Hindi News / हरभजन ने की भविष्यवाणी, अब यह क्रिकेटर बनेगा दुल्हा