scriptधोनी के आइडिया के चलते मैच से हुई कीपर की छुट्टी, बना फील्डर | English county team field without wicketkeeper | Patrika News

धोनी के आइडिया के चलते मैच से हुई कीपर की छुट्टी, बना फील्डर

 अपांयर्स ने इस पर आपस में काफी चर्चा की और इस तरह की फील्ड सेटिंग को अनुमति दे दी

Jun 06, 2015 / 02:39 pm

शक्ति सिंह

Cricket ball

Cricket ball

लंदन। इंग्लैण्ड के घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को नॉर्थम्पटनशायर और वर्सेस्टरशायर के मैच के दौरान दिलचस्प वाकया देखने को मिला। नॉर्थम्पटनशायर की पारी के 16वें ओवर के दौरान वॉरविक टीम के कप्तान डेरिल मिचेल ने स्पिनर मोईन अली की गेंदबाजी पर विकेटकीपर बेन कोक्स को हटा दिया। वर्सेस्टरशायर ने 14 रन से मैच जीता। उन्होंने बेन को ग्लव और पैड हटाकर फ्लाई स्लिप के रूप में तैनात कर दिया। अपांयर्स ने इस पर आपस में काफी चर्चा की और इस तरह की फील्ड सेटिंग को अनुमति दे दी।

इससे पहले वर्सेस्टरशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली की (90) फिफ्टी के बूते तीन विकेट पर 211 रन बनाए। मोईन ने 50 की गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए। 212 रन का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटन की टीम जॉस कॉब के अर्धशतक(80) के बूते लक्ष्य के करीब तो पहुंच लेकिन उसे 14 रन से हार झेलनी पड़ी। सईद अजमल के तीन विकेटों के चलते नॉर्थम्पटन टीम सात विकेट पर 197 रन ही बन सकी।

हैरान रह गया था बल्लेबाज
इस मैच का सबसे यादगार पल 16वें ओवर में आया जब वर्सेस्टरशायर के कप्तान मिचेल ने अपने कीपर को दूसरी जगह तैनात कर दिया। उन्होंने कीपर कॉक्स को फ्लाई स्लिप यानि 30 गज के घेरे के पास स्लिप के रूप में तैनात कर दिया। उन्होंने कॉक्स के ग्लव और पैड्स भी उतरवा दिए। उस समय मोईन अली गेंदबाजी कर रहे थे जो कि स्पिनर थे। बल्लेबाजी कर रहे कॉब ने इस बारे में बताया कि, जब मैंने मिचेल को यह कहते सुना कि कॉक्स पीछे जाओ तो मुझे लगा वो पीछे जाकर कीपिंग करेंगे। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके पास न ग्लव थे औ न पैड्स। यह नियमों के तहत था और वे पहले है जिन्होंने ऎसा प्रयोग किया।

धोनी के कारण आया आइडिया
वहीं इस बारे में वर्सेस्टरशायर के निदेशक स्टीव रोड्स ने कहाकि, मैच में जब आपकी विपक्षी टीम को रन बनाने से रोकना चाहते हैं तो यह सही कदम है। सर्दियों में मैंने कोच को कहा था कि वे नए प्रयोगों के साथ आए जिससे कि विपक्ष हैरान रह जाए। जब मैंने एमएस धोनी को स्पिन गेंदबाजी के दौरान ऎसा करते देखा तो मुझे अच्छा आइडिया लगा। इसके बाद हमने इस पर काम करना शुरू किया।

Hindi News / धोनी के आइडिया के चलते मैच से हुई कीपर की छुट्टी, बना फील्डर

ट्रेंडिंग वीडियो