हैरान रह गया था बल्लेबाज
इस मैच का सबसे यादगार पल 16वें ओवर में आया जब वर्सेस्टरशायर के कप्तान मिचेल ने अपने कीपर को दूसरी जगह तैनात कर दिया। उन्होंने कीपर कॉक्स को फ्लाई स्लिप यानि 30 गज के घेरे के पास स्लिप के रूप में तैनात कर दिया। उन्होंने कॉक्स के ग्लव और पैड्स भी उतरवा दिए। उस समय मोईन अली गेंदबाजी कर रहे थे जो कि स्पिनर थे। बल्लेबाजी कर रहे कॉब ने इस बारे में बताया कि, जब मैंने मिचेल को यह कहते सुना कि कॉक्स पीछे जाओ तो मुझे लगा वो पीछे जाकर कीपिंग करेंगे। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके पास न ग्लव थे औ न पैड्स। यह नियमों के तहत था और वे पहले है जिन्होंने ऎसा प्रयोग किया।
धोनी के कारण आया आइडिया
इस मैच का सबसे यादगार पल 16वें ओवर में आया जब वर्सेस्टरशायर के कप्तान मिचेल ने अपने कीपर को दूसरी जगह तैनात कर दिया। उन्होंने कीपर कॉक्स को फ्लाई स्लिप यानि 30 गज के घेरे के पास स्लिप के रूप में तैनात कर दिया। उन्होंने कॉक्स के ग्लव और पैड्स भी उतरवा दिए। उस समय मोईन अली गेंदबाजी कर रहे थे जो कि स्पिनर थे। बल्लेबाजी कर रहे कॉब ने इस बारे में बताया कि, जब मैंने मिचेल को यह कहते सुना कि कॉक्स पीछे जाओ तो मुझे लगा वो पीछे जाकर कीपिंग करेंगे। लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो उनके पास न ग्लव थे औ न पैड्स। यह नियमों के तहत था और वे पहले है जिन्होंने ऎसा प्रयोग किया।
धोनी के कारण आया आइडिया
वहीं इस बारे में वर्सेस्टरशायर के
निदेशक स्टीव रोड्स ने कहाकि, मैच में जब आपकी विपक्षी टीम को रन बनाने से रोकना
चाहते हैं तो यह सही कदम है। सर्दियों में मैंने कोच को कहा था कि वे नए प्रयोगों
के साथ आए जिससे कि विपक्ष हैरान रह जाए। जब मैंने एमएस धोनी को स्पिन गेंदबाजी के
दौरान ऎसा करते देखा तो मुझे अच्छा आइडिया लगा। इसके बाद हमने इस पर काम करना शुरू
किया।