scriptअभ्यास मैच में डीविलियर्स ने ठोंका एक और शतक, भारत के लिए खतरा | De Villiers Scored a Century in Practice Match | Patrika News

अभ्यास मैच में डीविलियर्स ने ठोंका एक और शतक, भारत के लिए खतरा

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और वनडे कप्तान एबी डीविलियर्स ने भारतीय जमीन
पर अपनी जबर्दस्त फार्म बरकरार रखते हुए एक और शतक ठोंका

Oct 31, 2015 / 05:39 pm

Rakesh Mishra

de villiers

de villiers

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और वनडे कप्तान एबी डीविलियर्स ने भारतीय जमीन पर अपनी जबर्दस्त फार्म बरकरार रखते हुए एक और शतक ठोक दिया, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ शनिवार को ड्रा समाप्त हुए दो दिवसीय अभ्यास मैच में पहली पारी में 302 रन बनाकर बढ़त हासिल की।

कप्तान पुजारा ने बनाए 49 रन
बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनो थे, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने दो विकेट पर 46 रन से आगे खेलते हुये अपनी पहली पारी में 302 रन बनाये। बोर्ड एकादश टीम ने मैच ड्रा समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 92 रन बनाए। टेस्ट टीम में जगह बनाने के दावेदारों ओपनर लोकेश राहुल ने 90 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए, जबकि पहली पारी में सस्ते में आउट होने वाले बोर्ड एकादश के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने अपनी अहमियत साबित करते हुये दूसरी पारी में 90 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।

डीविलियर्स ने संभाला एक तरफा मोर्चा
राहुल ने पहली पारी में 72 रन बनाये थे और उन्होंने इस तरह मोहाली में पांच नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह दो विकेट पर 46 रन से आगे खेलना शुरू किया और जल्द की उसका स्कोर पांच विकेट पर 57 रन हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने 11 रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा दिये। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को करारे झटके देते हुए फाफ डू प्लेसिस (4) और कप्तान हाशिम अमला (1) को आउट कर दिया, जबकि नाथू सिंह ने डीन एल्गर (23) का विकेट झटक लिया। ऎसी नाजुक स्थिति में डीविलियर्स ने एक तरफा मोर्चा संभालकर खेलते हुए 131 गेंदों में 18 चौके जड़कर 112 रन बनाए।

डीविलियर्स का इस दौरे में यह चौथा शतक है। एकदिवसीय सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहे डीविलियर्स ने तीन शतक बनाए थे। डीविलियर्स ने तेंबा बावूमा (15) के साथ छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़े और फिर विकेटकीपर डेन विलास (54) के साथ सातवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की।

डीविलियर्स आठवें बल्लेबाज के रूप में जयंत यादव का शिकार बने, लेकिन तब तक वह अपनी टीम को 259 के स्कोर पर पहुंचा चुके थे। इससे पहले डेन विलास ने 78 गेंदों पर 54 रन की पारी में सात चौके लगाये। विलास को भी जयंत यादव ने ही आउट किया। डीविलियर्स की यह फार्म टेस्ट सीरीज में भारत के लिये खतरे का संकेत हो सकती है और उनसे निपटने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अभी से अपनी रणनीति बना लेनी होगी। तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में छह चौके और एक छक्का उड़ाकर 37 रन ठोके, जबकि वेर्नाेन फिलेंडर ने 12 रन बनाये।

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने फिलेंडर और स्टेन को बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 302 रन पर समेट दिया। फिलेंडर जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 285 था, लेकिन स्टेन ने अपनी टीम को आखिर बढ़त दिला ही दी। बोर्ड एकादश की तरफ से ठाकुर ने 16 ओवर में 70 रन पर चार विकेट, जयंत यादव ने आठ ओवर में 37 रन पर दो विकेट, कुलदीप यादव ने 8.4 ओवर में 24 रन पर दो विकेट, नाथू सिंह ने 14.4 ओवर में 56 रन पर एक विकेट और हार्दिक पांड्या ने 14 ओवर में 64 रन पर एक विकेट लिया।

Hindi News / अभ्यास मैच में डीविलियर्स ने ठोंका एक और शतक, भारत के लिए खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो