scriptवार्नर की धमाकेदार पारी, हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया | David Warner's explosive innings, SRH beat KXIP by 5 runs | Patrika News

वार्नर की धमाकेदार पारी, हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्वंटी-20 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से पराजित किया

May 12, 2015 / 12:27 am

भूप सिंह

IPL 2015: David Warner

IPL 2015: David Warner

हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ट्वंटी-20 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से पराजित किया। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन का मजबूत स्कोर बनाया। कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 52 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों से 81 रन की पारी खेली। जवाब मे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सात विकेट पर 180 रन ही बना सकी।

पंजाब की पारी का आकर्षण डेविड मिलर के नाबाद 89 रन रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर दो चौके और नौ छक्के उड़ाए। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 24 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए मोइजेज हैनरिक्स ने तीन विकेट झटके।

वार्नर के 500 रन पूरे
हैदराबाद के कप्तान वार्नर इस सत्र में 500 रन का जादुई आंकडा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इस सत्र में 12 मैचों में 42.00 के औसत से बांए हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने अब तक 504 रन बना लिए हैं। वार्नर से पहले राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे ने 11 मैचों में 51.22 के औसत से 461 रन बनाए थे।

विश्व के नंबर एक बल्लेबाज रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलूरू के एबी डीविलियर्स 10 मैचों में 436 रन बना चुके हैं और वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली 11 मैचों में 52.12 के औसत से 417 रन बनाकर पांचवें नंबर पर बने हुए हैं जबकि उनसे ऊपर चेन्नई सुपरकिंग्स के ब्रैंडन मैकुलम है जिन्होंने 12 मैचों में 419 रन बनाए हैं।

Hindi News / वार्नर की धमाकेदार पारी, हैदराबाद ने पंजाब को 5 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो