scriptइंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कुक  | Captain Alastair Cook becomes England's leading Test run scorer | Patrika News

इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कुक 

कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान देश की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया

May 30, 2015 / 10:58 pm

भूप सिंह

Alastair Cook

Alastair Cook

लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान एलस्टेयर कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां जारी टेस्ट मैच के दौरान देश की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। 30 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद कुक ने टिम साउदी की गेंद पर चौका जड़ इस मुकाम को हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने ग्राहम गूच के 8900 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 350 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड की तरफ से एडम लीथ और कप्तान एलस्टेयर कुक ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दी।

चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 163 रन था तथा लीथ (नाबाद 80) और कुक (नाबाद 71) रनों पर खेल रहे थे।

Hindi News / इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कुक 

ट्रेंडिंग वीडियो