भारत पाक मैच से पहले दोनों देशों के दिग्गजों को CAB करेगा सम्मानित
बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) मैच से पहले दोनों देशों(भारत और पाकिस्तान) के दिग्गजों क्रिकेटरों को सम्मनित करेगा।
कोलकाता। टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान 19 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) मैच से पहले दोनों देशों(भारत और पाकिस्तान) के दिग्गजों क्रिकेटरों को सम्मनित करेगा। सम्मान के तौर पर इन क्रिकेटरों को स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक भारत की ओर से वीरेन्द्र सहवाग, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को सम्मनित किया जाएगा जबकि पाकिस्तान की ओर से इमरान खान, वकार यूनुस, वसीम अकरम और इंतिखाब आलम को सम्मनित किया जाएगा। सीएबी के अधिकारी ने बताया कि पूर्व कार्यक्रम केअनुसार राहुल द्रविड़ को सम्मानित किया जाना था लेकिन किसी निजी कारणवश द्रविड़ शनिवार को कोलकाता नहीं पहुंच पाएंगे। इस वजह से हमने उनके स्थान पर सहवाग को सम्मानित करने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि भारत के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने पिछले साल अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वे इस वर्ष होने वाले आइपीएल में भी नहीं खेलेंगे। राहुल द्रविड़ वर्तमान में भारत के अंडर-19 टीम के कोच के रूप में काम कर रहे है।
Hindi News / भारत पाक मैच से पहले दोनों देशों के दिग्गजों को CAB करेगा सम्मानित