scriptकप्तान धोनी के इस टोटके ने दिलाई टीम इंडिया को जीत | Best Captainship of Dhoni in India vs Bangladesh | Patrika News

कप्तान धोनी के इस टोटके ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

सुपर 10 के एक अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड टी 20 के अब तक सबसे रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया।

Mar 24, 2016 / 01:16 am

कमल राजपूत

MS Dhoni Virat Kohli

MS Dhoni Virat Kohli

बेंगलूरु। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सुपर 10 के एक अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने बुधवार को वर्ल्ड टी 20 के अब तक सबसे रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1 रन से हरा दिया। बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और वह 9 रन ही बना सका। इस अहम मुकाबले में कप्तान धोनी ने अपनी चतुराई भरी कप्तानी का परिचय देते हुए अंतिम ओवर के लिए गेंद युवा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में थमा दी। 

मैच का सबसे रोमांचक पल बांग्लादेश पारी का आखिरी ओवर रहा। पांड्या ने ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगाई थी। बांग्लादेश को अंतिम बॉल में जीत के लिए 2 रन की दरकार थी। ऐसे में कप्तान धोनी ने चालाकी दिखाते हुए एक अनूठा प्रयोग किया। आखिरी बॉल से पहले धोनी ने अपना एक गल्ब्स उतार दिया और उनका यह प्रयोग सफल भी हुआ। 

पांड्या ने जैसे ही आखिरी गेंद स्वागत होम के लिए डाली तो वे उस पर शॉट नहीं मार सके और गेंद धोनी के हाथों में चली गई। इसके बाद स्वागत होम जैसे ही रन लेने के लिए दौडे तो धोनी ने भागकर नॉन स्टाइकर एंड से रन लेने के लिए आ रहे मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर दिया। इस तरह अंतिम गेंद से पहले धोनी के गल्ब्स उतारने का टोटका टीम के लिए लक्की साबित हुआ और भारत काफी उतार चढ़ाव भरा मैच 1 रन से जीतने में कामयाब हो गया। 

Hindi News / कप्तान धोनी के इस टोटके ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

ट्रेंडिंग वीडियो