नई दिल्ली। बीसीसीआई सेक्रेटरी अजय शिर्के ने साफ किया है कि वो महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे, क्योंकि उनकी जरूरत बीसीसीआई को ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अभी बीसीसीआई को उनकी ज्यादा जरूरत है क्योंकि कई बड़े प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में साफ किया था कि क्रिकेट बॉडी में एक व्यक्ति एक ही पद रह सकता है। पुणे के बिजनेसमैन अजय शिर्के ने कहा कि उन्हें पदों का मोह नहीं है। अगर कोई चाहता है तो दोनों ही पद मेरे से ले सकता है। अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मैं बीसीसीआई के साथ रहना चाहूंगा क्योंकि यहां मेरी जरूरत ज्यादा है। शिर्के ने कहा कि मैं अपने दायित्वों से भागता नहीं हूं, जब तक कोई मुझसे कहता नहीं है।
लोढ़ा कमेटी की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में मोहर लगा दी है। शिर्के ने कहा कि बोर्ड के सदस्य जल्द ही मुंबई में बैठक करेंगे, जिसके बाद कई फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले हमें 143 पेजों की रिपोर्ट पढ़नी होगी। अभी मुंबई में जो बैठक होगी वो एक रूटीन बैठक होगी, जिसमें आर्थिक मुददो पर बात होगी। ये देखना होगा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर क्या फैसला लेते हैं, जो बीसीसीआई के अध्यक्ष होने के अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और बीजेपी नेता है। इसी तरह से अनिरूद्ध चौधरी और अमिताभ चौधरी, जो हरियाणा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से सचिव हैं, क्या फैसला करते हैं।
Hindi News / बीसीसीआई सचिव का पद चुनेंगे अजय शिर्के