scriptIPL COO सुंदर रमन ने दिया इस्तीफा, BCCI ने स्वीकारा | BCCI accepts IPL COO Sundar Raman resign | Patrika News

IPL COO सुंदर रमन ने दिया इस्तीफा, BCCI ने स्वीकारा

IPL spot fixing की जांच के लिए बनी जस्टिस आरएम लोढ़ा कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में सुंदर रमन के व्यवहार पर अंगुली उठाई थी

Nov 03, 2015 / 12:30 pm

शक्ति सिंह

sundar raman

sundar raman

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के सीओओ सुंदर रमन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई ने उनके इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच के लिए बनी जस्टिस आरएम लोढ़ा कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में सुंदर रमन के व्यवहार पर अंगुली उठाई थी। उन्होंने सुंदर रमन की भूमिका को संदिग्ध माना था। कमिटी का कहना था कि सुंदर रमन ने सीओओ रहते हुए उपयुक्त कदम नहीं उठाए।

सुंदर रमन पांच नवंबर को पद से अलग हो जाएंगे। इस कदम को बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के उस वादे के तहत माना जा रहा है जिसमें उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल की छवि सुधारने के प्रयास की बात कही थी। लोढ़ा कमिटी से पहले गठित मुद्गल कमिटी ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि रमन ने एक बुकी से आठ बार बात की थी। उन्होंने गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।

वे एन श्रीनिवासन के करीबी हैं और आईसीसी की बैठक में भी उनके साथ जाते हैं। इसका कई बार विरोध हो चुका है। पिछले दिनों बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक में जाने पर भी उनका काफी विरोध हुआ था। 2008 में ललित मोदी ने सुंदर रमन को आईपीएल का सीओओ बनाया था।

Hindi News / IPL COO सुंदर रमन ने दिया इस्तीफा, BCCI ने स्वीकारा

ट्रेंडिंग वीडियो